Menu Close

विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वी एन आई टी) में “बजट – 2025 और विकसित भारत” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

प्रेस रिलीज़ – 13 फ़रवरी 2025

बजट – 2025 और विकसित भारत” पर व्याख्यान संपन्न

वी एन आई टी में “इंस्टिट्यूट लेक्चर” सिरीज का आगाज़

विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वी एन आई टी) में कल,गुरुवार को “बजट – 2025 और विकसित भारत” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। प्रमुख अतिथि वक्ता, विषय विशेषज्ञ सुप्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट सी ए श्री मिलिंद कानडे थे।

उन्होंने सरल शब्दों में बजट – 2025 का विश्लेषण करते हुए उसे विकसित भारत की परिकल्पना से जोड़ कर उपस्थित लोगों से आत्मनिर्भर और विकसित भारत – निर्माण में अपना सक्रिय योगदान करने की अपील की। उन्होंने जी एस टी, मनरेगा तथा आयकर आदि के विभिन्न पहलुओं को बड़ी आसान भाषा में समझाते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहना है।श्री कानडे ने कहा कि वी एन आई टी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रों और कर्मियों के पास देश सेवा के विस्तृत और विपुल अवसर उपलब्ध हैं।

प्रारंभ में डीन एकेडमिक डॉ वी आर कलमकर एवं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ रत्नेश कुमार ने अतिथि वक्ता श्री कानडे का पौधा एवं स्मृति चिह्न दे कर स्वागत किया। डॉ वी आर कलमकर ने स्वागत एवं प्रास्ताविक संबोधन भी किया। 

इस अवसर पर कुलसचिव श्री सचिन जगदाले,विभागाध्यक्ष, एसोसिएट डीन और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

डॉ वी आर कलमकर और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ रत्नेश कुमार का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ प्रकाश कुलकर्णी ने अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि वी एन आई टी के निदेशक डॉ प्रेमलाल पटेल की सकारात्मक सोच और रचनात्मक पहल के आलोक में,इंस्टीट्यूट लेक्चर सिरीज का 13 फरवरी को शुभारंभ हुआ।

अतिथि वक्ता के भाषण के बाद उपस्थित लोगों ने इंटरएक्टिव सेशन में अपनी विविध जिज्ञासा और शंका का समाधान भी प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजया देशमुख ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ गौरव मिश्रा ने किया।

राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Posted in Press Notes